Khud Se Behtar

About the book:

हमारे देश में बड़ी संख्या में प्रोफेशनल डिग्रीधारकों की संख्या के बावजूद  नियोक्ताओं की शिकायत रहती है कि उन्हें योग्य युवा नहीं मिलते। उनके पास डिग्री होती है लेकिन नौकरी योग्य उन स्किल की कमी दिखती है जिसे हम ‘एम्प्लोयबिलिटी’ (Employability) कहते हैं। 

यह किताब मूल रूप से 18 से 30 वर्ष के युवाओं को ध्यान में रख कर लिखी गयी है। इस आयु वर्ग का एक हिस्सा अभी कॉलेज में है या पास होकर नौकरी खोज रहा है, वहीं दूसरा वर्ग नौकरी कर रहा है लेकिन अभी करियर के प्रारंभिक दौर में है और आगे बढ़ने के लिये राह खोज रहा है।

यह किताब एम्प्लोयबिलिटी स्किल को बढाने के लिये आवश्यक तत्वों जिनमें लाइफ स्किल, SWOT एनालिसिस, इंटरव्यू की तैयारी, पर्सनल ब्रांडिंग, नेटवर्किंग इत्यादि शामिल है, उन्हें बेहतर बनाने का रास्ता सुझाती है। इस किताब में निम्न चैप्टर हैं जिनका संक्षिप्त विवरण दिया गया है। 

Chapters

  1.   क्यों जरूरी है एम्प्लोएबिलिटी स्किल?
  2.   नौकरी का बाज़ार और वर्तमान ट्रेंड
  3.   स्वयं को पहचानिये
  4.   स्वॉट एनालिसिस
  5.   पर्सनल ब्रांडिंग
  6.   नेटवर्किंग एवं छवि निर्माण
  7.   रिज्यूमे / सीवी बनाएं बेहतर
  8.   इंटरव्यू की तैयारी
  9.   बॉडी लैंग्वेज
  10.   ड्रेसिंग एवं ग्रूमिंग
  11.   कम्यूनिकेशन स्किल
  12.   उत्पादकता एवं समय प्रबंधन
  13.   अडैप्टबिलटी एवं ग्रोथ माइन्डसेट
  14.   प्रॉब्लम सॉल्विंग एवं क्रिटिकल थिंकिंग
  15.   करियर ट्रांजिशन

किताब के बारे में विस्तार से

90 के दशक के बाद वैश्वीकरण ने देश की अर्थव्यवस्था को बदल दिया। बहुराष्ट्रीय कंपनियां आई, भारतीय कंपनियों ने भी कमर कसी और आर्थिक प्रगति के दौर में प्राइवेट सेक्टर बहुत सरकार से बड़ा नियोक्ता बन गया। मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, एकाउंटेंसी, आईटी, डिजाइनिंग, मीडिया, रिटेल जैसे न जाने कितने क्षेत्रों में प्रोफेशनल डिग्री वाले युवाओं की मांग बढ़ने लगी। हर शहर में कॉलेज खुलने लगे और बढती जनसँख्या के साथ बड़ी संख्या में छोटे शहरों से युवा प्रोफेशनल डिग्री लेकर नौकरी की तलाश में निकल पड़े। 

इतनी बड़ी प्रोफेशनल डिग्रीधारकों की संख्या के बावजूद हमारे देश में नियोक्ताओं की शिकायत रहती है कि उन्हें योग्य युवा नहीं मिलते। उनके पास डिग्री होती है लेकिन नौकरी योग्य उन स्किल की कमी दिखती है जिसे हम ‘एम्प्लोयबिलिटी’ (Employability) कहते हैं। 

किताब के लेखक नवीन चौधरी एक मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं। उन्होंने ब्रांड एग्जीक्यूटिव के पद से अपनी यात्रा शुरू की और एक एमएनसी में मार्केटिंग हेड, साउथ एशिया से होते हुए ग्लोबल रोल तक पहुंचे। नवीन की मैनेजमेंट डिग्री एक साधारण कॉलेज से ही है किंतु अपने स्किलसेट और खुद को बेहतर करने के प्रयास से वह करियर में सीढियाँ चढ़ते रहे। नवीन अपने करियर में ऐसे बहुत से लोगों से रूबरू हुये जो अच्छी डिग्री, अच्छी सोच के बावजूद  एम्प्लोयबिलिटी स्किल की कमी से करियर में पीछे रह गये, वहीं बहुत से लोगों ने साधारण परिवेश से होने के बावजूद लगातार अपनी एम्प्लोयबिलिटी स्किल को बढाया और बड़े मुकाम तक पहुंचे। 

यह किताब मूल रूप से 18 से 30 वर्ष के युवाओं को ध्यान में रख कर लिखी गयी है। इस आयु वर्ग का एक हिस्सा अभी कॉलेज में है या पास होकर नौकरी खोज रहा है, वहीं दूसरा वर्ग नौकरी कर रहा है लेकिन अभी करियर के प्रारंभिक दौर में है और आगे बढ़ने के लिये राह खोज रहा है। 

यह किताब एम्प्लोयबिलिटी स्किल को बढाने के लिये आवश्यक तत्वों जिनमें लाइफ स्किल, SWOT एनालिसिस, इंटरव्यू की तैयारी, पर्सनल ब्रांडिंग, नेटवर्किंग इत्यादि शामिल है, उन्हें बेहतर बनाने का रास्ता सुझाती है। इस किताब में नवीन ने कई ऐसे लोगों के उदाहरण और अनुभव साझा किये हैं जो साधारण कॉलेज  या परिवेश से थे, लेकिन उन्होंने अपनी एम्प्लोयबिलिटी स्किल को बेहतर करके अपने करियर में एक मुकाम हासिल किया। 

व्यावहारिक ज्ञान और वास्तविकता के करीब रखने के लिये जिन लोगों के उदाहरण दिये गए हैं यह सभी लोग ऐसे हैं जिन्हें कोई भी युवा बड़ी आसानी से लिंक्डइन पर ढूंढ सकता है और उनसे बात कर सकता है। इस किताब में निम्न चैप्टर हैं जिनका संक्षिप्त विवरण दिया गया है।

Reviews:

नये युग में सफलता के सूत्र सिखाती है खुद से बेहतर। 

– दैनिक जागरण

आज के युवाओं को जिन सॉफ्ट स्किल्स की आवश्यकता है उनको विकसित करने में नवीन चौधरी की ये पुस्तक एक बेहतरीन गाइड का काम करेगी। 

– साहित्य आज तक   

ज्ञान और नौकरी के बीच सेतु है यह किताब। 

– अहा ज़िंदगी, दैनिक भास्कर

बदलते वक्त के साथ ना हमारा पाठ्यक्रम बदला ना परीक्षाएं। पर नए युग में रोजगार के अवसर और योग्यताएं लगातार बदल रही हैं। पात्रता की परिभाषा भी। आज के युवाओं को जिन सॉफ्ट स्किल्स की आवश्यकता है उनको विकसित करने में नवीन चौधरी की ये पुस्तक एक बेहतरीन गाइड का काम करेगी। नवीन का अपना जीवन ही इसका उदाहरण है। उन्होंने जो कुछ सीखा है इस पुस्तक में उड़ेल दिया है, ऐसी भाषा में कि जैसे कोई साथी समझाए इस नई दुनिया को नेविगेट करना। सहज, अति सुंदर और अत्यंत उपयोगी।

– कमलेश सिंह (तीन ताल वाले ताऊ), पूर्व न्यूज डायरेक्टर, इंडिया टुडे

Employability is an essential skill and Naveen has dealt with this subject in great detail. Often drawing from his deep personal experiences, this book is extremely valuable for youth who are looking to upgrade themselves and be job-ready. It is a definitive guide to knowing oneself and upskilling accordingly to ensure success in the modern day workplace.

– Basant Rathore, Sr. Vice President, Dainik Jagran

In an era where over half of India’s population is under 30, the subject of this book is both engaging and timely. It addresses a crucial question: Are the youth prepared for the opportunities presented by this demographic dividend, especially regarding employability in various towns and cities?

The book serves as a valuable resource for individuals who are either struggling to enter the job market or feeling stagnant in their current roles. It offers practical insights and strategies that can help unlock potential and create pathways for career growth.

Having had the privilege of working closely with Naveen, it’s evident that his experiences and passion for continuous learning have profoundly influenced this work. He exemplifies breaking the glass ceiling, demonstrating that with the right mindset and skills, anyone can thrive in the corporate world, regardless of their academic background.

This book is a must-read for those aspiring to achieve success in a structured manner. It not only inspires but also equips readers with the tools needed to navigate their careers effectively. I highly recommend it to anyone looking to make a meaningful impact in their professional lives.

– Tejinder Khuurana – Chief Executive Officer (Baidyanath)

Buy the book:

Order online

Amazon – https://www.amazon.in/Khud-Se-Behtar-Saphalata-Chaudhary/dp/9348497235/

Order via call / whatsapp

Dinkar Pustkalaya – 99397 37304

Sahityarushi – 77278 74770

Unbound Script – 87430 60284